
जमशेदपुर: देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप के 134वें संस्करण का भव्य उद्घाटन समारोह 24 जुलाई को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपराह्न 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन खेल, संस्कृति और सैन्य अनुशासन का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा.
कार्यक्रम में दर्शकों को फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग और माइक्रोलाइट विमानों के हैरतअंगेज प्रदर्शन देखने को मिलेंगे. साथ ही पाईका, खुकरी नृत्य, झूमर और दक्षिण भारत की प्राचीन युद्धकला कलरिपयट्टु की प्रस्तुतियां भी होंगी, जो भारतीय संस्कृति की विविधता और वीरता को प्रदर्शित करेंगी.
समारोह में राज्य सरकार और सैन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारी, विशिष्ट अतिथि और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. उनके सान्निध्य में यह उद्घाटन समारोह एक यादगार और गौरवशाली आयोजन बनेगा.
जमशेदपुर का यह आयोजन न सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों को रोमांचित करेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी गौरव की अनुभूति कराएगा. यह समारोह केवल खेल की शुरुआत नहीं, बल्कि देश की सांस्कृतिक और सैन्य परंपरा का उत्सव होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हर गुरुवार अब भूमि न्याय का दिन, आज मिले 22 आवेदन – 10 का त्वरित निष्पादन