Sagarika-Zaheer Become Parents: क्रिकेटर जहीर और सागरिका के घर गूंजी किलकारी, इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटे की पहली झलक

Spread the love

मुंबई: फिल्म जगत और क्रिकेट की लोकप्रिय जोड़ी सागरिका घाटगे और जहीर खान अब माता-पिता बन चुके हैं. आज बुधवार 16 अप्रैल को दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक सुंदर पोस्ट साझा कर इस सुखद समाचार की घोषणा की. कपल ने अपने बेटे का नाम भी सबके सामने रखा और फैंस के साथ उसकी पहली झलक भी साझा की.

इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटे की पहली झलक

‘चक दे इंडिया’ फेम सागरिका और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर ने एक जॉइंट पोस्ट के माध्यम से अपने ‘बेबी बॉस’ का स्वागत किया. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट दो तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में जहीर अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं और सागरिका बगल में बैठी मुस्कुरा रही हैं. दूसरी तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा भी हल्के से दिखाई देता है, जो जहीर की उंगली थामे हुए है.

बेटे का नाम रखा ‘फतेहसिंह खान’

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “प्यार, कृतज्ञता और दैवीय आशीर्वादों के साथ हम अपने प्यारे बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.” कपल के इस विशेष पल को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है.

सेलेब्स और फैंस की बधाइयों की बौछार

जैसे ही ये खबर सामने आई, सेलेब्स और प्रशंसकों ने इस नवपरिवार को बधाइयाँ देनी शुरू कर दीं. शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल ने लिखा, “बधाई हो दोस्तों, गॉड ब्लेस.”
डायना पेंटी, अंगद बेदी, नंदीश सिंह संधू, हुमा कुरेशी और अथिया शेट्टी सहित कई हस्तियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.

2017 में बंधे थे शादी के बंधन में

सागरिका और जहीर की प्रेम कहानी की शुरुआत इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हुई थी. इस जोड़े ने अप्रैल 2017 में सगाई की और 23 नवंबर, 2017 को मुंबई में एक सादे रजिस्टर्ड विवाह के जरिए एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गए. इसके बाद एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें खेल और फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियाँ शामिल हुई थीं.

नए अध्याय की शुरुआत

अब ‘बेबी फतेहसिंह’ के आगमन के साथ यह जोड़ी अपने जीवन के एक नए और खूबसूरत अध्याय की शुरुआत कर रही है. प्रशंसक इस नन्हे मेहमान को आशीर्वाद और प्रेम से नहला रहे हैं.

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: साकची गुरुद्वारा में फिल्म “अकाल” का विशेष प्रदर्शन, सिख इतिहास को समझने का एक मौका


Spread the love
  • Related Posts

    Anurag Kashyap: फिल्म ‘फुले’ को लेकर विवाद में घिरे अनुराग कश्यप, ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणी से मचा बवाल

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. उनकी आगामी फिल्म फुले पर सेंसर बोर्ड (CBFC) द्वारा की…


    Spread the love

    Saraikela: कलाकारों की आपात बैठक में उभरा आक्रोश, शशधर आचार्य के बयान से व्यथित कलाकारों ने लिया बड़ा निर्णय

    Spread the love

    Spread the loveसरायकेला: कल देर रात सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में छऊ कलाकारों की एक आपात बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता कर रहे गुरु बृजेंद्र कुमार पटनायक के नेतृत्व में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *