Deoghar: देवघर में पत्रकारों के लिए 24×7 हाईटेक मीडिया सेंटर का उद्घाटन, जानकारी का बनेगा केंद्र

Spread the love

देवघर:  राजकीय श्रावणी मेला-2025 को सफल और व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में एक आधुनिक हाईटेक मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है. इसका विधिवत उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को किया.

उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर का उद्देश्य पत्रकारों को सुविधाजनक, प्रभावी और तकनीकी रूप से सुसज्जित वातावरण प्रदान करना है, जिससे मेला से जुड़ी हर जानकारी श्रद्धालुओं और आमजन तक सुगमता से पहुंच सके.

यह केंद्र वातानुकूलित है और यहां कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, हाई-स्पीड इंटरनेट, शुद्ध पेयजल और आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है.
डीसी ने स्पष्ट किया कि यह मीडिया सेंटर 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन कार्य करेगा. मेला क्षेत्र की गतिविधियों, आपात सूचनाओं और प्रशासनिक घोषणाओं का त्वरित प्रसारण यहीं से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में उमड़ेगा जनसैलाब, DC-SP ने संभाली कमान

मीडिया सेंटर न केवल पत्रकारों के कार्य में सहयोग करेगा बल्कि सूचना प्रसार का एक केंद्रीकृत माध्यम बनकर श्रद्धालुओं को समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा. इससे मेला प्रबंधन और आमजन के बीच समन्वय भी सुदृढ़ होगा.

उद्घाटन के बाद डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आरएल सर्राफ स्कूल परिसर स्थित सूचना सह सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपस्थित कर्मियों से सरलता, संवेदनशीलता और सेवा भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्राप्त हो.

इस अवसर पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जनसंपर्क कर्मियों के साथ-साथ कई मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबाधाम की दिव्यता को दर्शाती ‘त्रिलोक दर्शन’ प्रदर्शनी का शुभारंभ, आस्था, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: दुराचार की घटना के बाद मां वनदेवी दरबार में विधिवत पूजा आरंभ, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Spread the love

Spread the loveगुवा:  नूईया पंचायत स्थित वनदेवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की विधिवत पूजा का शुभारंभ पुजारी नवी महापात्रा द्वारा कर दिया गया है. मंदिर परिसर को भक्ति…


Spread the love

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *