
ओडिशा : ‘सैल्यूट तिरंगा’ झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एवं ओडिशा सह प्रभारी रवि शंकर तिवारी का एकदिवसीय प्रवास पर कटक आगमन हुआ. उनके स्वागत में ओडिशा सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा एवं उनकी टीम ने परंपरागत तरीके से अंग वस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया.
संगठन विस्तार पर हुई गहन चर्चा
तिवारी के इस प्रवास का मुख्य उद्देश्य ओडिशा में ‘सैल्यूट तिरंगा’ के विस्तार को लेकर रणनीति तय करना था. इस दौरान संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि जल्द ही ओडिशा में ‘सैल्यूट तिरंगा’ के बैनर तले एक बड़े जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय पहल
तिवारी ने विशेष रूप से इस बात की सराहना की कि ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष शैलेश वर्मा की पहल पर कटक में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक सार्वजनिक तकनीकी लाइब्रेरी की स्थापना की गई है. इस लाइब्रेरी में मुफ्त वाई-फाई और इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है, जिससे छात्र उच्च तकनीकी शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
यह सेवा नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध है, जो जरूरतमंद छात्रों के लिए बड़ी राहत है.
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रणवीर सिंह, मोनी सिंह, संजय साम्राज्य सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. सभी ने संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक सेवा के इस अभियान को सराहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: एक ही परिवार के दो फ्लैटों में सेंध, सोना, नकदी और चेक्स – चोरों ने फुर्सत से मचाया तांडव