
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क के पीडी बागान से भातकुंडा जाने वाली सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क पर गड्ढों की भरमार है और नुकीले पत्थर उभर हुए हैं। वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। कई गांव के ग्रामीण इस सड़क की जर्जरता से परेशान हैं। ग्रामीण इसकी मरम्मत की मांग विगत कई साल से कर रहे हैं। परंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें : Madhupur : महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की बम मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत
इससे ग्रामीणों में आक्रोश है
इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। यह सड़क भातकुंडा,रांगामाटिया साढ़पुरा अन्य कई गांवों को जोड़ती है। विद्यार्थियों को साइकिल से स्कूल आने में परेशानी होती है। सड़क पर उभरे नुकीले पत्थरों के कारण साइकिल और बाइक के टायर पंचर हो जाते हैं। मरीज और गर्भवती माताओं को अस्पताल लाने में भी परेशानी होती है। यह सड़क गांवों से गुजरते हुए कुचियाशोली के पास चाकुलिया के बिरसा मुंडा चौक से शीशाखुन होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाली सड़क से मिलती है। ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Chakulia : पिताजुड़ी मध्य विद्यालय में रक्तदान शिविर 16 फरवरी को