Jamshedpur: स्टेशन पर व्हीलचेयर की जर्जर स्थिति, भाजपा नेता अंकित आनंद के Tweet पर DRM ने लिया संज्ञान

Spread the love

जमशेदपुर:  टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग, बीमार और वृद्ध यात्रियों के लिए रखे गए व्हीलचेयर की खस्ताहाल स्थिति को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर आवाज़ उठाई गई. मामला सामने आते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया.

भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अंकित आनंद ने स्टेशन पर मौजूद खराब व्हीलचेयर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ये उपकरण न केवल पुराने हैं, बल्कि कई के पुर्जे भी टूटे हुए हैं. इससे असहाय यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने इस ट्वीट में @CkpDrm, @rpfser और @RailwaySeva को टैग कर सुधार की मांग की. उन्होंने बताया कि एक यात्री ने यह तस्वीर उन्हें भेजी थी. वह आज सुबह अपनी बीमार मां को स्टेशन पर लेकर पहुंचे थे, जहां उन्हें व्हीलचेयर की दुर्दशा देखकर काफी परेशानी हुई.

ट्वीट के जवाब में रेलवे सेवा के आधिकारिक हैंडल @RailwaySeva ने लिखा, “संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है.” वहीं, डीआरएम चक्रधरपुर ने भी व्यक्तिगत रूप से जवाब देते हुए कहा कि मामला उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है और शीघ्र समाधान किया जाएगा.

रेलवे की त्वरित प्रतिक्रिया पर संतोष जताते हुए अंकित आनंद ने कहा कि यात्रियों की गरिमा और सुविधा सुनिश्चित करना हर प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने सभी विभागों को धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगा.

 

इसे भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: हड़बड़ी में धर्मपत्नी को ही भूले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिर जो हुआ….


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *