नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैरेंट्स की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की जान खतरे में पड़ गई। वीडियो देखने वालों की सांसें थम गईं और इंटरनेट पर इस पर बहस छिड़ गई।
कैसे हुआ हादसा
फुटेज में दिखता है कि लाल रंग की एक SUV सड़क पर निकल रही है। कार की सनरूफ खुली है और उसमें से एक छोटा बच्चा सिर बाहर निकालकर खुश होकर हवा का मजा ले रहा है। कुछ सेकंड बाद ही कार आगे बढ़ती है और रास्ते में लगे लोहे के गेट से बच्चे का सिर जोर से टकरा जाता है। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि वीडियो देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हालांकि बच्चा सुरक्षित है या घायल, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
पैरेंट्स की लापरवाही पर सवाल
लोगों का कहना है कि यह घटना किसी कॉलोनी या गेटेड सोसाइटी की है, जहां एंट्री प्वाइंट पर अक्सर लोहे के गेट लगे रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि कार चला रहे बड़े-बुजुर्ग को अंदाजा भी नहीं था कि बच्चा सिर बाहर निकाले बैठा है और कुछ ही पलों में बड़ा हादसा हो सकता है।
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। कई लोग इसे पैरेंट्स की सीधी लापरवाही बता रहे हैं। कुछ ने लिखा—“सनरूफ बच्चों के खेलने के लिए नहीं, बल्कि हवा और रोशनी के लिए बनाई जाती है।” यूजर्स चेतावनी दे रहे हैं कि इस तरह की गलती जानलेवा साबित हो सकती है।
कानून क्या कहता है?
ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, चलते वाहन में सनरूफ से सिर बाहर निकालना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि गैर-कानूनी भी माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हादसे पलक झपकते ही मौत में बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चाईबासा में पुलिस की बड़ी सफलता, माओवादी वफर हलांका ढेर