Ambani परिवार के गणेशोत्सव में गूंजी Maithili Thakur की आवाज, साड़ी और जूलरी में दिखी बेहद खूबसूरत

Spread the love

मुंबई:  बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर अब अंबानी परिवार के गणेश उत्सव का हिस्सा बन गईं। अपनी सुरीली आवाज से अलग-अलग मंचों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली मैथिली ने इस बार एंटीलिया में ‘एंटीलिया चा राजा’ की स्थापना पर भक्ति गीतों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

मैथिली ठाकुर ने इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए। गुलाबी बनारसी साड़ी और हैवी गोल्डन जूलरी पहने वो बेहद आकर्षक लग रही थीं।

Advertisement

मैथिली ने अंबानी परिवार के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं। अनंत अंबानी भी उनके साथ पोज देते नजर आए। पोस्ट में मैथिली ने लिखा— “अत्यंत सरल स्वभाव के धनी अंबानी परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

अंबानी परिवार हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से गणेश चतुर्थी मना रहा है। गणपति की स्थापना एंटीलिया में की गई, जिन्हें खुद अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका अंबानी घर लेकर आए। इस मौके पर कई नामी सेलेब्स भी बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।

एक्ट्रेस मानसी पारेख भी अपने पति और बेटी के साथ ‘एंटीलिया चा राजा’ का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। गुलाबी सूट में मानसी बेहद प्यारी दिखीं, जबकि उनकी बेटी पीले सूट में नजर आई। परिवार ने अनंत और राधिका अंबानी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। अनंत ब्लू शेरवानी और राधिका गुलाबी सूट में आकर्षक लग रहे थे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

वकील मंगेतर ने Singer को जूतों से पीटा – घर से निकाला, इंस्टाग्राम पर जाहिर किया दर्द
Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    वकील मंगेतर ने Singer को जूतों से पीटा – घर से निकाला, इंस्टाग्राम पर जाहिर किया दर्द

    Spread the love

    Spread the loveचेन्नई:  तमिल सिंगर सुचित्रा ने अपने मंगेतर शुनमुगराज, जो चेन्नई हाई कोर्ट में वकील हैं, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुचित्रा का कहना है कि उन्होंने घरेलू हिंसा…


    Spread the love

    Big Boss 19 का धमाकेदार आगाज, शहबाज बदेशा की एंट्री नहीं; सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है। इस बार घर में कुल 19 सदस्य होंगे, जिनमें से 16 कंटेस्टेंट्स…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *