
Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल जूनियर कॉलेज के पीछे गुरुवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो चालक सूरज प्रमाणिक (30) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में पंचवटी नगर निवासी मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली, पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह और विकास सिंह उर्फ हेते शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, तीन गोली और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में सड़क पर उतरे यमराज, नियमों का पालन करने के लिए लोगों को किया जागरूक
पुराने विवाद को लेकर सूरज की हत्या की गई – एसएसपी
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर सूरज की हत्या की गई है. सालों पहले मनोज ने सूरज की आंख फोड़ दी थी. सूरज ने भी मनोज के साथ मारपीट की थी. मनोज ने सूरज को बस्ती में आने के लिए मना किया था. बीते कुछ दिनों से सूरज सोनारी में आना जाना कर रहा था. गुरुवार की सुबह सूरज कारमेल स्कूल के पास ऑटो में बैठा था तभी मनोज और पिंटू वहां पहुंचे और सूरज को गोली मार दी. विकास ने दोनों को पिस्टल उपलब्ध कराई थी. फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट ने डोमजुड़ी में लगाया नेत्र जांच शिविर