
गम्हरिया: नारायणपुर पंचायत के विजय गांव स्थित श्री श्री गिरि गोवर्धन योगेश्वर महादेव शिव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय विश्व कल्याण ईष्ट यज्ञ का समापन बुधवार को हुआ. चैत्र संक्रांति के इस विशेष अवसर पर आयोजित यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति कर अनुष्ठान का समापन किया गया. इस अवसर पर आस-पास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए और हवन कुंड में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की.
कलश स्थापना से प्रारंभ हुआ अनुष्ठान
इस विश्व कल्याण यज्ञ की शुरुआत विजय तरण रामबाबा आश्रम के संचालक ब्रह्मचारी मृत्युंजय बाबा के दिशा-निर्देश में संजय नदी से कलश स्थापित कर की गई थी. यह अनुष्ठान चैत्र संक्रांति के मौके पर शुरू हुआ था और इसे बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ आयोजित किया गया.
बलि प्रथा को समाप्त करने की पहल
विजय तरण आश्रम के संस्थापक राम बाबा ने वर्षों से चली आ रही बलि प्रथा को बंद करने के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय यज्ञ की शुरुआत की थी. प्रारंभ में कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में सभी श्रद्धालुओं ने बाबा की बात मान ली और बलि प्रथा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यज्ञ
वर्तमान में विजय तरण आश्रम के संचालक ब्रह्मचारी मृत्युंजय बाबा के दिशा-निर्देश पर प्रतिवर्ष तीन दिवसीय विश्व कल्याण ईष्ट यज्ञ का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करना है, बल्कि समाज में एकता, शांति और खुशहाली की भावना को भी बढ़ावा देना है.
इसे भी पढ़ें : Govindpur पुलिस की बड़ी सफलता, आभूषण विक्रेता सहित अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार