
सरायकेला: जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों, बिना तिरपाल के माल ढोने वालों और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक 499 वाहनों के खिलाफ 4,88,850 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें 177 लोग बिना हेलमेट पकड़े गए, जिनसे 1,77,000 रुपये का चालान काटा गया। वहीं, 13 मालवाहक वाहन और 49 ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले चालकों पर भी कार्रवाई हुई।
सर्विस रोड पर जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। यहां खड़े वाहनों पर 5,500 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही, सर्विस सेंटर और एजेंसियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी गाड़ियां रोड पर न खड़ी करें।
हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर आम लोगों में सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि सालों से ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। केवल चालान काटना ही समाधान नहीं है, जब तक स्थायी कदम नहीं उठाए जाते तब तक परेशानी खत्म नहीं होगी। अब देखना होगा कि इस अभियान से जनता को कितनी राहत मिलती है या फिर यह सिर्फ जुर्माना वसूली तक ही सीमित रह जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में मिर्च पाउडर झोंककर कारोबारी से 30 लाख लूटे, फायरिंग से सनसनी!