
मुरी : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन का असमय चले जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. निधन की सूचना मिलने के बाद देवेन्द्र नाथ महतो घोड़ाबांधा पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. कहा रामदास सोरेन राजनीति में आने से पहले ग्राम प्रधान थे. वहां से वे झारखंड आंदोलन एवं राजनीति में आए. जो उनकी जमीनी नेता और लोकप्रियता को दर्शाता है. श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी के अन्य नेता तथा कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : tibute to ramdas soren : रामदास सोरेन के परिजनों से मिले उपायुक्त, जतायी संवेदना