
रांची: झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार को झारखंड विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। राजकीय सम्मान के साथ आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार, कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ, कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री की ओर से श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता दिवंगत शिबू सोरेन के संस्कार भोज की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। उनके आदेश पर परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने मुख्यमंत्री की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
दीपक बिरुआ ने सोशल मीडिया पर लिखा— “अंतिम हूल जोहार रामदास दा… मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
हादसा और निधन
2 अगस्त की सुबह घोड़ाबांधा स्थित आवास में बाथरूम में फिसलकर गिरने से रामदास सोरेन के सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें पहले टाटा मोटर्स अस्पताल और फिर एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 15 अगस्त को उनका निधन हो गया।
घाटशिला में अंतिम विदाई
विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के बाद उनका पार्थिव शरीर घाटशिला ले जाया जाएगा। यहां मऊ भंडार मैदान और झामुमो शिविर कार्यालय में भी आम लोगों और कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : Ramdas Soren Passes Away: नहीं रहे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, पार्थिव शरीर पहुंचा रांची