
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ अब 1 अगस्त से लागू नहीं होगा. व्हाइट हाउस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि नया टैरिफ अब 7 अगस्त 2025 से प्रभाव में आएगा. भारत समेत 96 देशों को इस टैरिफ में अस्थायी राहत दी गई है.
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस नए टैरिफ से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और व्यापार असंतुलन को ठीक किया जा सकेगा. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत और अफगानिस्तान पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. विश्लेषकों के अनुसार, यह निर्णय अमेरिका की रणनीतिक चाल का हिस्सा है जिससे भारत पर दबाव बनाया जा सके.
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन समझौता अब तक नहीं हो सका है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने कृषि और डेयरी क्षेत्र को अमेरिकी व्यापार के लिए खोले, लेकिन भारत ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
डेयरी विवाद बना अड़चन
भारत का कहना है कि वह अमेरिकी डेयरी उत्पादों की अनुमति नहीं दे सकता, क्योंकि अमेरिका में पशुओं को चारे में सुअर व अन्य जानवरों की चर्बी दी जाती है. भारतीय उपभोक्ता ऐसे उत्पादों को स्वीकार नहीं करेंगे. भारत चाहता है कि समझौता संतुलित और देशहित में हो.
क्या होगी अगली चाल?
अब निगाहें 7 अगस्त पर टिकी हैं. क्या इस बीच दोनों देश किसी समझौते तक पहुंचेंगे या टैरिफ वास्तव में लागू हो जाएगा? यह सप्ताह भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए निर्णायक हो सकता है.
इसे भी पढ़ें :