
देवघर: साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर प्रखंड के चौपा गांव के जंगल में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मोबाइल और आठ सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों में नवदीप कुमार मंडल (घोरमारा, मोहनपुर) और हरकिशोर राय (चितरपोका, मोहनपुर) शामिल हैं। आरोपितों के पास से जब्त दो मोबाइल नंबर के खिलाफ पहले से ही प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज है।
फर्जी लिंक भेज कर ठगी
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि गिरफ्तार ठग पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी लिंक भेज कर ठगी कर रहे थे। वहीं फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे। साथ ही एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसा में लेकर कार्ड को बंद कर पुनः चालू करने का झांसा देकर गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते थे।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: बोलाइडीह में फंदे से झूलता मिला एक व्यक्ति का शव