
जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गंनसा टोला के रानीडीह निवासी लुदाई मार्डी के घर में बीती रात चोरों ने गेट का कुंडी काटकर अलमारी से रुपयों और गहनों की चोरी कर ली. लुदाई मार्डी ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई उस घर में बेटी रहती है जबकि वे लोग पास ही दुसरे घर में रहते है. बेटी किसी काम से अस्पताल गई हुई थी. गुरुवार सुबह जब वह घर की साफ सफाई करने गई तो देखा कि दरवाजे में लगी कुंडी काटी गई है. कमरे के अंदर जाने पर पाया कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने टीवी उठाकर लेकर जाने का भी प्रयास किया पर ले नहीं पाए. उन्होंने बताया कि अलमारी में रखें सोने चांदी के गहने समेत 15 हजार नकद की चोरी की हुई है. चोरी हुए सामानों की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए है.
इसे भी पढ़ेः Deoghar: जसीडीह के संग्राम लोढ़िया गांव में युवकों ने की वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या