Chaibasa: चाईबासा में PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और दस्तावेज बरामद

Spread the love

चाईबासा: चाईबासा जिले के बंदगाँव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सफल छापेमारी अभियान के दौरान दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. ये दोनों उग्रवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के सक्रिय सदस्य हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम गोपाल बोडोन्दियार (उम्र करीब 23 वर्ष) और अल्फेट होलोंग पूति (उम्र करीब 20 वर्ष) हैं.

घटना की जानकारी और छापेमारी अभियान

विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि PLFI के दस्ता सदस्य बंदगाँव थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल के नेतृत्व में पुलिस दल ने 2 अप्रैल 2025 को अपराह्न से छापेमारी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान, पुलिस ने कटवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल को देखा और उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन मोटरसाइकिल सवार तेजी से भागने लगे. पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से दोनों उग्रवादियों को पकड़ लिया.

बरामदगी और आरोपियों का विवरण

गिरफ्तार आरोपियों के पास से PLFI का चंदा रसीद, सादा लेटर पैड, दो चाकू, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार आरोपी गोपाल बोडोन्दियार का अपराधिक इतिहास बहुत ही गंभीर है. वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें बंदगांव, मुरहू और अड़की थाना क्षेत्र में विभिन्न अपराधों की सूचना है. गोपाल के खिलाफ पहले से कई प्राथमिकी दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत मामले शामिल हैं. वहीं, अल्फेट होलोंग पूति का अपराधिक इतिहास शून्य है.

पुलिस दल का सहयोग

इस अभियान में पुलिस दल के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिनमें थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल, सीनियर पुलिस अधिकारी प्रभु उरॉव और दिलीप कुमार शामिल थे. इन अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण इस छापेमारी में सफलता प्राप्त हुई.

निष्कर्ष और कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस के अनुसार, पीएलएफआई के उग्रवादी संगठन के खिलाफ यह एक महत्वपूर्ण सफलता है और इस प्रकार की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: प्रेमिका का जघन्य अपराध, हत्या कर शव को जंगल में फेंका – 27 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार


Spread the love

Related Posts

Tata Steel के कर्मचारी की दुखद मौत, परिवार को 60 वर्षों तक ₹50 हजार मासिक सहायता

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित प्लांट में सोमवार रात एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) विभाग में कार्यरत ठेका कर्मी विजय कुमार पाणिग्रही…


Spread the love

Jamshedpur: जियाडा प्रबंध निदेशक से सिंहभूम चैम्बर की मुलाकात, औद्योगिक समस्याओं के समाधान की मांग

Spread the love

Spread the loveरांची: सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जियाडा के प्रबंध निदेशक प्रेरणा दीक्षित, भा.प्र.से. से रांची स्थित जियाडा भवन में मुलाकात की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *