
रांची: झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 की धारा 10 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए, झारखंड के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने दो नई नियुक्तियों की घोषणा की है. इस निर्णय के तहत डॉ. अंजिला गुप्ता और डॉ. दिनेश कुमार सिंह को महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों का कुलपति नियुक्त किया गया है.
कोल्हान विश्वविद्यालय में डॉ. अंजिला गुप्ता की नियुक्ति
झारखंड के जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की वर्तमान कुलपति, डॉ. अंजिला गुप्ता को कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जब डॉ. गुप्ता कार्यभार संभालेंगी. उन्हें तीन वर्षों के लिए यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में डॉ. गुप्ता के कार्यकाल के दौरान कुछ विवादों का सामना भी करना पड़ा. इनमें प्रमुख रूप से कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति, संविदा शिक्षक नियुक्ति, पीएचडी और बीएड एडमिशन में गड़बड़ी के मामलों की चर्चा रही. इसके अलावा, रोस्टर नियमों की अनदेखी कर की गई कुछ बहाली को बाद में रद्द कर दिया गया और पुनः निकाला गया. इसके अलावा, डॉ. गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी कुलपति के रूप में कार्य किया है.
निलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह
इस नियुक्ति के साथ-साथ, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, जो वर्तमान में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, को निलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर, पलामू का कुलपति नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति भी उसी दिन से प्रभावी होगी, जब वे कार्यभार ग्रहण करेंगे. उन्हें भी तीन वर्षों के लिए यह सम्मानजनक पद सौंपा गया है.