
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बागुनहातु रोड नंबर-5 के निवासी बीएसएफ जवान धीरज कुमार राय और उनके छोटे भाई निकेश कुमार राय ने हाल ही में भारतीय सुरक्षा बल द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेकर न केवल देश बल्कि जमशेदपुर का भी गौरव बढ़ाया है। अभियान की सफलता के पश्चात जब दोनों वीर सपूत अपने घर लौटे, तो बुधवार को विधायक पूर्णिमा साहू उनके निवास पहुंचकर स्वयं उन्हें सम्मानित करने पहुंचीं।
अंगवस्त्र, तिलक और मिठाई से हुआ अभिनंदन
विधायक साहू ने धीरज और निकेश को अंगवस्त्र भेंटकर, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों जवानों के माता-पिता और धर्मपत्नी को भी सम्मानित करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की। विधायक ने कहा कि यह अवसर केवल सम्मान का नहीं, बल्कि गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का भी है।
‘सिंदूर की कीमत दुश्मनों को बता दिया’ – विधायक साहू
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उन पाक समर्थित आतंकियों को जवाब देने का एक साहसी उदाहरण था, जिन्होंने देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमारे सैनिकों ने यह बता दिया कि भारत अपने सम्मान की रक्षा कैसे करता है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों की बहादुरी शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।
माता-पिता को नमन, जमशेदपुर को मिला गर्व
विधायक साहू ने कहा कि ऐसे परिवार को नमन है, जिनकी गोद में देशभक्त वीर पले-बढ़े हैं। यह जमशेदपुर के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से आह्वान किया कि वे इन वीरों से प्रेरणा लेकर देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ें।
अनुभव साझा करते हुए भावुक हुए जवान
सम्मान समारोह के दौरान धीरज और निकेश राय ने सीमा पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने अभियान के दौरान के तनावपूर्ण क्षणों और चुनौतियों को भी बताया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand TAC की बैठक, सरना धर्म कोड के लिए सड़क से सदन तक लड़ेगी झारखंड सरकार