
बहरागोड़ा: शुक्रवार सुबह बहरागोड़ा प्रखंड के एनएच-18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दो भारी ट्रेलर आमने-सामने टकरा गए। जोरदार टक्कर के बावजूद दोनों ट्रेलर ड्राइवरों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, बहरागोड़ा इलाके में पिछले कुछ महीनों से सर्विस रोड निर्माण का काम चल रहा है। इसी कारण वहां सड़क को वन वे बना दिया गया है। लेकिन एक ही लेन से दोनों दिशाओं की गाड़ियों का आवागमन हो रहा है, जिससे भ्रम की स्थिति बनी रहती है।
जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहा ट्रेलर (नंबर NL-01AF-5401) और उड़ीसा से जमशेदपुर की ओर आ रहा ट्रेलर (नंबर HR-55AR-2561) एक ही लेन पर आमने-सामने आ गए और टकरा गए। गनीमत रही कि समय रहते ब्रेक लगने और ड्राइवरों की सूझबूझ से बड़ा नुकसान टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ट्रेलरों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्थानीय निर्माण एजेंसी से भी बात कर सकती है।
इसे भी पढ़ें : bicycle theft : गोड्डा से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की साइकिल चोरी