UCIL के दिग्गजों को विदाई, M.S. राव और संजय चटर्जी का सेवानिवृत्ति समारोह

Spread the love

जादूगोड़ा: प्रदेश के तुमल्लापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक सह यूनिट हेड एम एस राव और मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) संजय चटर्जी आज सेवानिवृत्त हो गए हैं. इनकी विदाई के सम्मान में तुमल्लापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के क्लब भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया.

समारोह की विशेषताएँ

इस कार्यक्रम में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. संतोष सतपति और तकनीकी निर्देशक मनोज कुमार ने भाग लिया. समारोह में डॉ. संतोष सतपति, मनोज कुमार, किशोर भगत (डीजीएम – खान), सी. मथिवनन (डीजीएम – एसएंडपी) और बी. श्रीकांत (डीजीएम – अकाउंट्स) जैसे वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

विदाई समारोह का माहौल

सेवानिवृत्त होने वाले दिग्गजों के सम्मान में कर्मचारियों, परिवारों और मेहमानों की एक बड़ी भीड़ एकत्रित हुई. ऑफिसर्स क्लब में आयोजित इस शाम के समारोह में महिलाओं, बच्चों और कर्मचारियों द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे एक उत्सव का माहौल बना.

भावनात्मक विदाई

एम.एस. राव और संजय चटर्जी ने अपनी यात्रा को याद करते हुए भावनात्मक भाषण दिया, जिसने उपस्थित सभी के दिलों को छू लिया. कर्मचारियों ने दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया. कई कर्मचारियों ने मुख्य अतिथियों के साथ सेल्फी और ग्रुप फोटो लेकर इस अवसर को यादगार बना दिया.

प्रमुख उपस्थित लोग

समारोह में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में वासुदेव रेड्डी, चक्रपाणि, जेडी कन्नन, यशवंत एच, कोटेश्वर राव, अमजद अली, डॉ. बी. नवीन कुमार रेड्डी, विपिन कुमार शर्मा, गंगाधर, संदीप, स्वर्ण राव, अभिज्ञान, एन.वी. रेड्डी, खलील और पी.के. नायक शामिल थे. यह सेवानिवृत्ति समारोह यूसीआईएल बिरादरी द्वारा एम.एस. राव और संजय चटर्जी के प्रति गहरे सम्मान और प्रशंसा का प्रतीक था. उन्होंने अपने पीछे समर्पण और उत्कृष्टता की विरासत छोड़ी है, जो हमेशा याद रखी जाएगी.

 

इसे भी पढ़ें : UCIL के महाप्रबंधक M.S. राव कल हो जाएंगे रिटायर्ड 

 


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *