
जादूगोड़ा: यूसिल की हॉकी टीम को राजस्थान के रावतभाटा में आयोजित 39वीं डीएई हॉकी मीट में उत्कृष्ट खेल भावना के लिए फेयर प्ले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 मार्च तक हुआ, जिसमें टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सम्मान अर्जित किया.
दमदार प्रदर्शन से सम्मान
यूसिल हॉकी टीम ने कप्तान तपन कुमार माझी के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने अनुशासन व खेल कौशल से सभी का ध्यान खींचा. प्रतियोगिता में टीम ने न केवल उम्दा खेल दिखाया बल्कि फेयर प्ले की मिसाल भी पेश की, जिसके चलते उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: यूसिल कर्मियों ने बनाया Karaoke ग्रुप, शाम ढलते ही कुछ यूँ सजती है सुर-संगीत की महफिल
टीम के सदस्य और योगदान
यूसिल की इस विजयी टीम में भरत सिंह, सुदर सिंह, मंगल किस्कू, कोणार्क बीरेंद्र हेम्ब्रम, नरेश मुर्मू शामिल थे. इसके अलावा, कुछ खिलाड़ी तालचर (उड़ीसा) और वीईसीसी कोलकाता से भी टीम का हिस्सा बने. सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट समन्वय और रणनीति के साथ खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. यूसिल की इस जीत से स्थानीय खेल प्रेमियों में उत्साह है और टीम की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल है.
इसे भी पढ़ें : UCIL में 70 साल बाद बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा महीनों का इंतजार – रिटायरमेंट के दिन ही मिलेगा भविष्य निधि चेक