
जोधपुर: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को जोधपुर एम्स में निधन हो गया. वे सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली. मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कलां गांव के निवासी रहे दाऊलाल वैष्णव वर्ष 1966 में जोधपुर आकर बस गए थे.
वे आयकर प्रैक्टिस से जुड़कर वर्षों तक लोगों की सेवा में सक्रिय रहे और ईमानदार सलाहकार के रूप में उनकी पहचान थी.
दुखद समाचार के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से जोधपुर पहुंच चुके हैं, जहां वे अपने पिता को अंतिम विदाई देंगे.
आज जोधपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दाऊलाल वैष्णव के निधन की खबर से जोधपुर, पाली सहित राज्य के कई क्षेत्रों में शोक की लहर है. नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
इसे भी पढ़ें : Bihar: नीतीश सरकार ने तय किया चुनावी एजेंडा, कैबिनेट बैठक में महिलाओं, किसानों एवं युवाओं पर लिए गए कई अहम निर्णय