Chandil : झिमड़ी लव जिहाद विवाद में पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया पक्षपात का आरोप

Spread the love

 

 

Chandil : सरायकेला खरसांवा जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत झीमड़ी निवासी झामुमो नेता सह जन वितरण प्रणाली दुकानदार रकीब साईं के इशारे पर नीमडीह पुलिस निर्दोष ग्रामीणों के उपर झूठे मामले दर्ज कर रही है। उक्त बाते झीमड़ी के पंचायत समिति सदस्य पद्म लोचन महतो ने कही। उन्होंने झामुमो नेता रकीब साईं को पुलिस मुखबिर बताया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि होने के कारण ग्रामीण किसी भी समस्या के लिए बुलाने पर जाएंगे चाहे कोई भी हो।

थाना प्रभारी के साथ नजदीकियों की जांच की मांग

बाबर खान जमशेदपुर से गलत को सही ठहराने के लिए आया। उसने तस्लीम आलम जिसने हिंदू युवती को डरा धमका कर अगवा कर अपराधिक घटना को अंजाम दिया जिससे पूरे ग्रामीणों को समुदायिक दंगे में झोंक दिया। असली दोषी को शाबाशी दिया। पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर एकतरफा करवाई कर रही है। रकीब साईं नीमडीह थाना के एएसआई (जमादार) मेकुलस्सर रहमान के साथ मिलकर नीमडीह थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार, प्रतिबंधित मवेशी, बालू, जमीन खरीद बिक्री, अवैध देशी दारु, आदि की इंट्री फीस की उगाही कर संरक्षण देने का काम करता है। बता दे कि विगत 5 वर्षों से अधिक समय से नीमडीह थाना में पदस्थापित है। रकीब साईं नीमडीह थाना प्रभारी के साथ नजदीकियों की जांच होनी चाहिए।

जान से मारने का धमकी

नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में बीते शनिवार हुए हिंसक घटना छठे दिन भी धारा 163 लागू है। वहीं उक्त मार्ग पर आने जाने वाले सभी लोगों के जांच पड़ताल व रजिस्टर में नाम अंकित करने के बाद ही लोगों जाने दिया जा रहा हे । इधर घटना को लेकर झिमडी के पंचायत समिति सदस्य पदमोलोचन महतो को झिमड़ी के ही विशेष समुदाय के रकीब सांई उठा कर ले जाने से मारने का धमकी दिया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य पदमोलोचन महतो ने बताया कि झिमड़ी के ही विशेष समुदाय के रकीब सांई मुझे उठा कर ले जाने वह जान से मारने का धमकी दिया है।

रकीब साईं लोगों को  भड़काने में लगा

रकीब साईं द्वारा पूरे समुदाय को बारगलाने, भड़काने का काम करता है। नमौनी महतो ने कहा हुजूर मेरा बेटा चित्र महतो मार्केट में गैरेज की दुकान चलता था प्रतिदिन की तरह मेरा बेटा (मिस्त्री )शनिवार घटना के दिन गैरेज बंद करने के घर आ रहा था । ओर पुलिस द्वारा उसे पूछा किया नाम हे ।ओर उसे पकड़ कर ले जाकर जेल भेज दिया ।जिसे मां दुखी रहने लगा । विनोद महतो ने कहा पुलिस किसी ग्रामीणों के कहने पर निर्दोष ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज किया । जो जांच की विषय बताया । निर्दोष ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज कराया गया।

इसे भी पढ़ें : Adityapur : कोल्हान मजदूर यूनियन ने मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक, निकाली पदयात्रा


Spread the love

Related Posts

Adityapur: युवा जनशक्ति मोर्चा ने ठेकेदारी प्रथा को बताया कैंसर, आदित्यपुर में हुंकार

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: मजदूर दिवस के अवसर पर युवा जनशक्ति मोर्चा झारखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने प्रदेश के श्रमिकों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही मजदूरों के शोषण…


Spread the love

Jhargram: फर्जी नंबर प्लेट से हो रही थी बालू तस्करी – परमिट भी नहीं था, चालक गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर जुगडीहा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *