
सरायकेला: आज 28 अप्रैल सोमवार को अपराह्न 2 बजे ग्राम बिदरी पंचायत केन्द्रमुंडी, थाना राजनगर, जिला सरायकेला-खरसावां, झारखंड में एक आवश्यक ग्राम सभा आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान टिकायत महतो ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मानकी मुंडा मोला बोदरा एवं जेबीकेएसएस/जेजेएलकेएम पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष व सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेन मार्जी उपस्थित रहे. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया.
ग्रामीणों ने जताई गहरी नाराजगी
बैठक में ग्रामीणों ने लक्ष्मी इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा क्षेत्र में स्टोन माइंस और क्रशर मशीन स्थापित करने के प्रयासों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. बताया गया कि कुछ जमीन दलाल और असामाजिक तत्व भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर सादे कागजात पर हस्ताक्षर करा रहे हैं. इस विषय पर पूर्व में भी दो बार ग्राम सभाओं का आयोजन हो चुका था, जिसमें स्पष्ट निर्णय लिया गया था कि किसी भी कीमत पर कंपनी को खनन कार्य शुरू नहीं करने दिया जाएगा.
ग्राम सभा ने लिया सख्त निर्णय
आज की ग्राम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भूमि दलालों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सरायकेला-खरसावां, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला खनन पदाधिकारी सरायकेला और अंचल अधिकारी राजनगर को ज्ञापन सौंपेगा.
ग्राम सभा ने स्पष्ट किया कि स्टोन माइंस और क्रशर मशीन स्थापित किए जाने से जल, जंगल, जमीन, मानव जीवन और पर्यावरण पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ेगा. वायु प्रदूषण, मिट्टी की उर्वरता में कमी, फसलों का नुकसान, ध्वनि प्रदूषण तथा गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न होंगी, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होगा.
भारी संख्या में जुटे ग्रामीण
बैठक में ग्रामवासियों ने एकजुट होकर अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा करने का संकल्प लिया. सभी ने स्पष्ट कहा कि अपने क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वे किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया में टाटा स्टील के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, किया गेट जाम