
जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ स्थित हाड़तोपा पंचायत अंतर्गत खुर्शी गांव में किंग ईटा-भट्ठा बंद करने की मांग को लेकर खुर्शी गांव के ग्रामीणों ने बीरेंद्र हांसदा की अगुवाई में भट्ठा के समक्ष प्रदर्शन किया । रास्ते को घेर कर ग्रामीणों ने परिवहन पर रोक लगा दी हैं। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा से बिना मंजूरी का इंटा-भट्ठा मुर्गाघुटू नदी किनारे चलाया जा रहा हैं। जिसे झारखंड सरकार बंद कराए। बिना ग्राम सभा के मंजूरी के ईटा-भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणों को ओर से वीरेंद्र हांसदा, श्रीनाथ हांसदा, करननाथ मुर्मू, पूर्व मुखिया वास्ता मुर्मू, बुढ़हॉन हांसदा, ग्राम प्रधान श्रवण हांसदा की पत्नी सुनीला हांसदा, गाजी लालमुर्मू, अमल मुर्मू, ईश्वर मुर्मू, देवेन हांसदा, मंगल मुर्मू, दीपक कुमार मुर्मू, समेत खुशी गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ।
इसे भी पढ़ें : Saraikela : कांड्रा में दिनदहाड़े फायरिंग, एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को गोली मारकर फरार हुए बदमाश