Chandil: चांडिल में सड़क बदहाल, छात्रों और मरीजों को भारी दिक्कत – ग्रामीणों ने खुद उठाई फावड़ा-कुदाली

Spread the love

सरायकेला: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दालग्राम जाने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों अत्यंत खराब है. बरसात में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर गया है. इससे दालग्राम, बनडीह, चिंगड़ीटांड़ और हिरीमीली गांव के सैकड़ों लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है.

यह सड़क चांडिल बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाई स्कूल और कॉलेज तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है. छात्र-छात्राएं और मरीज इसी जर्जर मार्ग से होकर प्रतिदिन आने-जाने को मजबूर हैं.

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार मंडल के अनुसार उन्होंने चांडिल की विधायक सविता महतो को सड़क की दयनीय स्थिति के बारे में सूचित किया था. लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने कहा कि विधायक पूरी तरह नेतृत्व विहीन प्रतीत हो रही हैं और क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही हैं.

विकास की बाट जोहते ग्रामीणों ने आखिरकार खुद ही सड़क मरम्मत का बीड़ा उठाया. कुदाली, फावड़े और झाड़ू लेकर गांव के लोगों ने श्रमदान कर सड़क को चलने लायक बनाया.

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी नहीं सुनेगी, वे सामूहिक प्रयास से काम करते रहेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह समाधान स्थायी नहीं है और प्रशासन को इस पर स्थायी कार्रवाई करनी चाहिए.

ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए ताकि आने वाले दिनों में स्थिति और ना बिगड़े. विशेषकर छात्रों, मरीजों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी को प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए.

 

इसे भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: हड़बड़ी में धर्मपत्नी को ही भूले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, फिर जो हुआ….

 


Spread the love

Related Posts

Homage to Shibu Soren: दिल्ली से रांची पहुंचा दिशोंम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Spread the love

Spread the loveरांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समुदाय के नेता शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर भारी श्रद्धा और सम्मान के बीच पहुंचा। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता,…


Spread the love

Sawan 2025: चिड़िया के चंदेश्वर मंदिर के पुजारी जानिए शिव हमें क्या सिखाते हैं?

Spread the love

Spread the loveपश्चिमी सिंहभूम:  सावन माह की चौथी और अंतिम सोमवारी पर चिड़िया के चंदेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र हुए। शिवभक्त सुबह से ही पूजा, अर्चना…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *