
गुवा: गुवा सेल खदान में 18 नई नियुक्तियों की प्रक्रिया को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार को गुवा बाजार बस स्टैंड में हुई बैठक में सांसद जोबा मांझी के प्रतिनिधि मोहम्मद तबारक की अध्यक्षता में आसपास के 10 गांवों के लोग जुटे और साफ चेतावनी दी कि अगर बहाली में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी गई तो वे खदान का उत्पादन और डिस्पैच रोककर चक्का जाम करेंगे।
तबारक ने कहा कि इससे पहले सेल खदान में निकली 8 पदों की भर्ती में स्थानीय ग्रामीणों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया था। सभी नौकरियां यूनियन से जुड़े लोगों को दे दी गईं। उन्होंने कहा, “अब जब 18 पदों पर बहाली निकली है तो यह हकदार स्थानीय बेरोजगार युवकों का होना चाहिए, नहीं तो मजबूरन आंदोलन होगा।”
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रबंधन ने इस बार भी अनदेखी की तो वे एकजुट होकर सेल खदान का कामकाज ठप कर देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद तबारक के साथ लांगो चाम्पिया, रुईदास मरांडी, विजय अंगरिया, रवि पूर्ति, कृष्ण टोपनो, मंगल अंगरिया, सादोन चाम्पिया, मानता सुरीन, कानू पूर्ति, राजेंद्र सुंडी, श्याम चाम्पिया, सोंगा सिद्धू, माधो टोपनो, महती टोपनो, मोरंग सिंह पूर्ति, रोया टोपनो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: श्रमिक संगठनों ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस का किया विरोध, आंदोलन की चेतावनी