
जमशेदपुर: सोनारी स्थित टाटा स्टील सामुदायिक केंद्र में रविवार को वेप्स (VIPS) क्लासेस की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने अपनी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता की मिसाल पेश की.
मुख्य अतिथि ने बढ़ाया छात्रों का उत्साह
कार्यक्रम में झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन की दिशा तय करती है और ऐसे छात्र प्रेरणा हैं पूरे समाज के लिए.
सफलता की उड़ान भरते छात्र
सम्मानित विद्यार्थियों में शामिल प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
प्रतिभा वर्मा – 12वीं बोर्ड (पीसीएम स्ट्रीम) में 912 अंक प्राप्त किए और साथ ही जेईई मेन्स भी उत्तीर्ण किया.
माकी – कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा ने 12वीं में 964 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.
रितिका – 12वीं बोर्ड (पीसीए स्ट्रीम) में 914 अंक प्राप्त किए.
महेश – 12वीं बोर्ड (आरए स्ट्रीम) में 901 अंक अर्जित किए.
शैक्षणिक समुदाय की उत्साहजनक उपस्थिति
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. मंच पर वेप्स क्लब के संस्थापक मनीष शर्मा, सह-संस्थापक नीरज शर्मा, संदीप मालियाट्स (कॉमर्स संकाय), शिवम सिन्हा (जीवविज्ञान संकाय), भाविका कुमारी (जूनियर संकाय), क्रियायुके मैम, अनुरुध और अवरीश (रसायन विज्ञान संकाय) की उपस्थिति विशेष रही.
सैकड़ों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की. कार्यक्रम में शैक्षणिक उत्कृष्टता, प्रेरणा और मार्गदर्शन का समावेश देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University: स्मृतियों की सौगात बनी पत्रकारिता छात्राओं की विदाई, छलके जज़्बात