जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के दौरान एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। हादसे में गैराज संचालक संतोष कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पूजा के दौरान अपने गैराज में दीपक जला रहे थे। इसी दौरान लौ से आग भड़क गई और पूरे गैराज में फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों का नुकसान हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन घंटे भर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। इससे लोगों में गहरी नाराजगी देखी गई। लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि “पिज्ज़ा 10 मिनट में मिल जाता है, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घंटे बाद भी नहीं पहुंचती।”
आग पर काबू पाने में देर से कार्रवाई होने के कारण गैराज में भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: वर्धमान ज्वेलर्स मे हुई हथियारबंद लूट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार