
जमशेदपुर : 8 अप्रैल से बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के देखरेख में टाटा स्टील के टैंकरों एवं जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो के टैंकर के माध्यम से बागबेडा में पानी का वितरण समिति के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा । सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि टाटा स्टील एवं अन्य कंपनियों को बोलकर अधिक से अधिक टैंकर बागबेड़ा क्षेत्र में उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे ।
टाटा स्टील जुस्को कार्यालय का घेराव होगा
अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील के माध्यम से पानी दी जा रही है, तारापुर कंपनी के टैंकरो से क्षेत्र में पानी देगी, सांसद विद्युत वरण महतो के सराहनीय प्रयास के लिए समिति के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है, भाजपा नेत्री मीरा मुंडा को भी समिति के सदस्यों ने बधाई दिया है, भारतीय जनता पार्टी जिला के अध्यक्ष सुधांशु ओझा का भी सराहनीय प्रयास रहा है, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार का भी सराहनीय प्रयास रहा है,उन्हें भी समिति ने बधाई दी है,भारतीय जनता पार्टी बागबेड़ा अध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से 30 टैंकर पानी की मांग जिला आपदा प्रबंधन की गई है, मांग नहीं माने जाने पर टाटा स्टील जुस्को का घेराव किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन घेराव किया जाएगा
सुबोध झा ने कहा बागबेडा ग्रामीण जला पूर्ति योजना राज्य सरकार के मुखिया माननीय हेमंत सोरेन जी का विफलता का कारण है, क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर उतरने के लिए आगे आना चाहिए,जब तक बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है और बागबेड़ा ग्रामीण जिला पूर्ति योजना से 21 पंचायत के 113 गांव एवं रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में पानी उपलब्ध नहीं हो जाती है, बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से बड़े पैमाने पर जल आंदोलन जारी रहेंगा और राज्य सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन घेराव किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में बोकारो ने लोहरदगा को हराया