
चाईबासा: वेल्डन फ्यूचर एकेडमी विद्यालय, बड़ाजामदा में सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने छात्रों की सफलता का जश्न मनाया.
वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
इस वर्ष कुल 496 छात्रों ने वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा परिणाम में पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक सह उच्च प्राथमिक सेक्शन के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. पूर्व प्राथमिक सेक्शन में आरोही लागूरी और राजकुमार दास ने 100% अंक प्राप्त किए, जबकि देवांगशु मंडल और ऋषभ बेहरा ने 99.91% और अदिति राज ने 99.68% अंक प्राप्त किए. इसी तरह, प्राथमिक सह उच्च प्राथमिक सेक्शन में एनाम मुंडा (99.24%), अंकिता पूर्ति (97.99%) और सिद्धांत कुमार रवानी (97.61%) ने विद्यालय टॉपर के रूप में अपनी जगह बनाई.
मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़ाजामदा पंचायत की मुखिया पार्वती देवगम, झामुमो नोवामुंडी प्रखंड प्रतिनिधि अशोक दास, झामुमो जिला सदस्य पश्चिमी सिंहभूम और उप प्रमुख नोवामुंडी प्रखंड ज्योति दास उपस्थित थे. इन अतिथियों ने विद्यालय के टॉपर्स को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, लेकिन उसका फल मीठा होता है.
शिक्षा का महत्व
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफलता की ओर ले जाता है. प्रधानाध्यापिका पूनम सिन्हा ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए न सिर्फ ज्ञान, बल्कि विवेक और समझदारी भी आवश्यक होती है.
विद्यालय परिवार का सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त परिवार के सदस्य, जैसे मनीष पूर्ति, अजीत गुप्ता, भुवन बिहारी महतो, फिरोज खान, नामलेन पूर्ति, दीपा सिंह, मीना दास, सावनी बर्मन, भवानी प्रधान, सोनाली बोस, क्रिया हेंब्रम, कंचन साहू, खुशबू कुमारी, कुमकुम कुमारी, चंदा कुमारी, पूनम रवानी, प्रीति तिवारी, रीना मिश्रा, रेखा कुमारी आदि का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : मधुआबेड़ा में दधि महोत्सव के साथ समपन्न हुआ हरि नाम संकीर्तन