
गुवा: किरीबुरु-बेसकैंप मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार को एक स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा जीआर गेट से लगभग 500 मीटर आगे तब हुआ जब बस, तीखे मोड़ और संकरे रास्ते पर सामने से आ रही एक यात्री बस को साइड देने के दौरान असंतुलित होकर फिसल गई.
बस में किरीबुरु और सेल क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाएं सवार थीं. सौभाग्यवश इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सभी बच्चे और शिक्षक पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग अत्यंत संकरा, जर्जर और मोड़दार है, जिससे यहां अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. यदि ड्राइवर ने सूझबूझ और संयम नहीं दिखाया होता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.
यह सड़क सेल और किरीबुरु क्षेत्र की प्रमुख संपर्क सड़क है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही भी होती है. लेकिन आज तक इसका उचित चौड़ीकरण या सुधार नहीं हुआ है.
प्रशासन से उठाई ये प्रमुख मांगें
घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से निम्नलिखित मांगें की हैं:
किरीबुरु-बेसकैंप रोड का तत्काल चौड़ीकरण किया जाए
मोड़ों पर रेलिंग और सुरक्षा चिन्ह लगाए जाएं
सड़क पर नियमित ट्रैफिक निगरानी और चेतावनी संकेत लगाए जाएं
स्कूल वाहनों के लिए विशेष सुरक्षा मानकों की व्यवस्था हो
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: गंगदा पंचायत में जल संकट पर गंभीर मंथन, मुखिया बोले – अधूरे वादे अब बर्दाश्त नहीं