
सोनुवा: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में रविवार रात सोनुवा और टुनिया स्टेशन के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। इतवारी एक्सप्रेस के सामने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे मिले, जिससे ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया।
लोको पायलट ने तुरंत सोनुवा स्टेशन को इसकी जानकारी दी। रेल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इस खंड में सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। जांच में पता चला कि तीनों ट्रैक पर पत्थर रखे गए थे और ट्रेन के गुजरने से उन पर रगड़ के निशान भी मिले।
यह स्पष्ट है कि जरा सी देरी से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, आरपीएफ और रेलवे टीम मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
इसे भी पढ़ें : Hazaribagh: उत्तराखंड जैसे नज़ारे अब हजारीबाग में, मूसलाधार बारिश से खिसका पहाड़