
प० सिंहभूम: झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर प० सिंहभूम जिला संयोजक मंडली ने 05 मार्च 2025 को सदस्यता अभियान की प्रगति और गठित पंचायत/वार्ड समितियों की रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय, रांची को समर्पित की. इस रिपोर्ट में जिला अंतर्गत सभी 18 प्रखंड और 02 नगर समितियों के गठन के लिए अनुशंसा की गई है.
निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करना
झामुमो केंद्रीय समिति ने 17 जनवरी 2025 को जिला संयोजक मंडली का गठन किया था और 45 दिनों के भीतर युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान चलाने तथा पंचायत और नगर समितियों का गठन/पुनर्गठन करने का निर्देश दिया था. जिला संयोजक मंडली ने निर्धारित समय सीमा के भीतर यह कार्य पूरा किया.
मुख्यमंत्री और पार्टी के नेताओं से शिष्टाचार भेंट
सोनाराम देवगम के नेतृत्व में जिला संयोजक मंडली के सदस्यों ने केंद्रीय कार्यालय में सांगठनिक रिपोर्ट और समितियों के गठन के लिए नामों की अनुशंसा समर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय, और केंद्रीय महासचिव दीपक बिरुवा से शिष्टाचार भेंट की.
कुशल नेतृत्व और समन्वय की सराहना
सोनाराम देवगम ने जिला संयोजक मंडली के सभी सदस्यों, प्रखंड/नगर संयोजक मंडली के सदस्यों और पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इस कार्य को निर्धारित समय सीमा में सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए सभी का धन्यवाद किया और उनकी मेहनत की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के संयोजक ने नागरिकों से की ‘जेल भरो अभियान’ में शामिल होने की अपील