
पश्चिम सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित बिरसा सेवा संस्थान, करंजो में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्व, निबंधन और परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि रहे. विशिष्ट अतिथियों में सिंहभूम सांसद जोबा माझी, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव और जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
अतिथियों ने पहले स्थानीय किसानों द्वारा स्थापित स्टॉल और उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. भूमि संरक्षण विभाग के अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.
मंत्री ने दिया तकनीकी दक्षता पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि कृषि प्रधान देश और राज्य में किसानों का श्रम समाज का आधार है. उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने और उन्नत खाद, बीज, कीटनाशक और यंत्र प्रदान करने पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि चेक डैम के सदुपयोग से पटवन के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
सांसद ने योजनाओं के लाभ की अपील की
सांसद जोबा माझी ने कहा कि सरकार किसानों के लाभ के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का उपयोग करके किसान कृषि को रोजगार का माध्यम बना सकते हैं और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं.
चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने क्षेत्र के हरित विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत से बंजर भूमि को उपजाऊ बना रहे हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि योजनाओं का लाभ किसानों को समय पर मिलेगा और पलायन रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: West Singhbhum: कैंटीन और मसाला विक्रेताओं का निरीक्षण, बिना लाइसेंस कारोबार पर होगी कार्रवाई