
पश्चिम सिंहभूम: गुवा के जनरल ऑफिस से नुईया गांव तक निर्माणाधीन सड़क का काम तेज़ी से चल रहा है और यह सड़क गुवा में चकाचक हो रही है. इस सड़क के निर्माण पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आ रही है, और इसका काम रांची की एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत पुलों का निर्माण भी मजबूती से किया जा रहा है.
12 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क
झारखंड सरकार द्वारा इस सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये निर्गत किए गए हैं. यह सड़क निर्माण कार्य झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत है और इसे रांची की ए.के. इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है. कंपनी गुवा में करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क बना रही है, जिसमें दो किलोमीटर जाने के लिए और दो किलोमीटर आने के लिए डबल लेन होगा.
स्थानीय निवासियों का उत्साह, जल्द मिलेगा लाभ
सड़क निर्माण के इस कार्य को लेकर गुवा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है. स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य अब लगभग पूरा होने की स्थिति में है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ गुप्ता ने इस सड़क के निर्माण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह सड़क गुवा और मनोहरपुर को मजबूती से जोड़ने में मदद करेगी. गुप्ता ने कहा कि पहले गुवा से मनोहरपुर जाने के दौरान जो समस्याएं लोगों को झेलनी पड़ती थीं, अब वह समाप्त हो जाएंगी. इस सड़क के निर्माण से गुवा से नुईया होते हुए मनोहरपुर जाने का मार्ग सुगम हो जाएगा.
पूर्व आंदोलनों का परिणाम
इस सड़क के निर्माण को लेकर पहले कई आंदोलन किए गए थे, लेकिन अब जो निर्माण हो रहा है, वह गुवा के लोगों की बड़ी सफलता मानी जा रही है. गुप्ता ने कहा कि इसका सुखद परिणाम भविष्य में गुवा के लोगों को जल्द मिलेगा और यह उनकी यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएगा.
इसे भी पढ़ें :