
पश्चिम सिंहभूम: चक्रधरपुर स्थित श्री श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में 42वाँ वार्षिक ब्रम्होत्सव श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. यह महोत्सव पांच दिवसीय है, जिसमें पूजा-अनुष्ठानों की श्रृंखला तिरुपति बालाजी मंदिर की परंपरा के अनुरूप की जा रही है.
तिरुपति से आए पंडित करा रहे वैदिक अनुष्ठान
ब्रम्होत्सव में विशेष रूप से तिरुपति से आमंत्रित विद्वान पंडितों का दल वैदिक विधियों से समस्त पूजा-अर्चना और यज्ञ का संचालन कर रहा है. भक्तों को तिरुपति जैसा आध्यात्मिक वातावरण अनुभव हो रहा है, जो चक्रधरपुर में दुर्लभ है.
गरुड़ प्रतिष्ठा ध्वजारोहण और सुदर्शन होमम से गूंजा मंदिर परिसर
अनुष्ठानों की श्रृंखला में आज गरुड़ प्रतिष्ठा ध्वज आरोहण तथा सुदर्शन होमम यज्ञ सम्पन्न हुआ. यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आहुतियाँ अर्पित कीं. मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों से सजी इस पूजा ने भक्तों को अध्यात्म से भर दिया. पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा की अनूठी ऊर्जा व्याप्त है. महिलाएँ, पुरुष और बच्चे पारंपरिक वस्त्रों में सजधज कर अनुष्ठानों में शामिल हो रहे हैं. मंदिर के सजावट और आयोजन की भव्यता हर किसी को आकर्षित कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का जुड़ा झारखंड से लिंक, देखें Video