
गुवा: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु को उप मुख्य सचेतक बनाए जाने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उन्हें यह पद पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अनुशंसा पर दिया गया है. इस नियुक्ति के साथ ही सिंकु को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ है.
राजनीतिक सफर और पार्टी के प्रति समर्पण
सोनाराम सिंकु को इससे पहले राज्य सरकार में टीएससी (आदिवासी सलाहकार समिति) का सदस्य भी बनाया गया था. वे कोल्हान क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र विधायक हैं, जो दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, और उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया है.
सिंकु का बयान और पार्टी का आभार
इस उपलब्धि पर सोनाराम सिंकु ने कहा, “मैं पार्टी के नेतृत्व, विशेष रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे झारखंड प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी. मेरा मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाना है.” सिंकु एक छोटे से कसबे, जगन्नाथपुर प्रखंड के जिंतूगाड़ा गांव से आते हैं. वे एक किसान और मजदूर के बेटे हैं, जिन्होंने गरीबी को करीब से महसूस किया है. उनके जीवन का अनुभव उन्हें जनता की कठिनाइयों को समझने और उनके हित में काम करने के लिए प्रेरित करता है.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: बंद माइंस को खोले जाए, खनिज संपदा का आकलन नहीं कर रही सरकार – हरिचरण साण्डिल