
गुवा: गुवा में मंगलवार को झारखंड मजदूर यूनियन की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष दीनबंधु पात्रो ने की. बैठक में महासचिव दुलाल चाम्पिया, कार्यकारिणी सदस्य मधु सिद्धू, लखन चाम्पिया, सुखराम सिद्धू, बागी चाम्पिया, साधों देवगम, पंकज चाम्पिया सहित बड़ी संख्या में ठेका मजदूर शामिल हुए.
बैठक में मजदूरों ने टाटा स्टील लिमिटेड, विजय टू आयरन ओर माइंस में कार्यरत विभिन्न वेंडर कंपनियों द्वारा हो रहे शोषण और बुनियादी सुविधाओं से वंचित किए जाने की शिकायतें रखीं.
दीनबंधु पात्रो ने कहा कि मजदूरों को खदान क्षेत्र में लाने-ले जाने के लिए वाहन सुविधा, नियमित गेट पंचिंग, कैंटीन या उसके बदले भोजन भत्ता, योग्यता अनुसार वेतनमान, सालाना अवकाश, रिटायर्ड मजदूरों के परिजनों को रोजगार, इंक्रीमेंट, सुरक्षित एवं स्वच्छ भोजन व्यवस्था, पॉलीथीन के बजाय केन में खाना, तथा समय पर सेफ्टी इक्विपमेंट देने की मांग की गई है.
उन्होंने विशेष रूप से उषा मार्टिन से स्थानांतरित 45 मजदूरों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2008 से 2013 तक का ग्रेच्युटी भुगतान आज तक नहीं मिला है, जिसे टाटा स्टील प्रबंधन तत्काल सुनिश्चित करे.
यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि मजदूर पंचिंग के बावजूद अनुपस्थित माने जा रहे हैं, जिससे वेतन कटौती हो रही है. यूनियन ने स्पष्ट किया कि मजदूरों को न्यूनतम 26 कार्य दिवस दिए जाएं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जाए.
बैठक में यह तय किया गया कि यदि 15 दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो झारखंड मजदूर यूनियन बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगी. इसकी पूर्ण जिम्मेदारी टाटा स्टील प्रबंधन पर होगी.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: मूसलधार बारिश बनी आफत, गांव में ढहा एक और घर