West Singhbhum: नवपदस्थापित थाना प्रभारी से उरांव समाज की शिष्टाचार भेंट, सामाजिक कार्यों की हुई सराहना

Spread the love

पश्चिम सिंहभूम: चाईबासा मुफ्फसिल थाना के नवपदस्थापित प्रभारी चंद्रशेखर से मंगलवार को उरांव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शिष्टाचार भेंट की. समाज के प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं. इस मुलाकात का उद्देश्य समाज की गतिविधियों से प्रशासन को अवगत कराना और भविष्य के सहयोग की दिशा तय करना था.

समाज की गतिविधियों से कराया गया अवगत
प्रतिनिधिमंडल में उरांव संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की, उपसचिव लालू कुजूर, मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा, बाबूलाल बरहा, पंकज खलखो, सौरव मिंज और रोहित लकड़ा शामिल थे. अध्यक्ष संचू तिर्की ने बताया कि उरांव समाज वर्षभर कई पारंपरिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें प्रशासन का सहयोग सदैव मिलता रहा है.

रक्तदान से लेकर शिक्षा तक, समाज की अनेक पहल
मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी को समाज की एक महत्वपूर्ण पहल – रक्तदान समूह – के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सेवा “ब्लडमैन” के नाम से प्रसिद्ध लालू कुजूर के नेतृत्व में संचालित होती है, जो ज़रूरतमंदों को निःशुल्क रक्तदान सहायता उपलब्ध कराते हैं. यह समूह अब तक कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा चुका है.

इसके अलावा, समाज द्वारा छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षण और कोचिंग कक्षाएँ भी चलाई जा रही हैं. इन कक्षाओं से न केवल शैक्षणिक सहयोग मिलता है बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन भी उपलब्ध होता है.

थाना प्रभारी ने की समाज की सराहना, दिए सहयोग के आश्वासन
थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने उरांव समाज की सक्रियता और सामाजिक चेतना की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास प्रेरणादायक हैं और प्रशासन सदैव समाज के सकारात्मक कार्यों के साथ खड़ा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे स्वयं भी सामाजिक गतिविधियों में रुचि रखते हैं और हर संभव सहयोग करेंगे.

उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से अपील की कि प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखें और क्षेत्र के शांति, सौहार्द और विकास में भागीदार बनें. यह शिष्टाचार भेंट प्रशासन और समाज के बीच सहयोग व संवाद की एक नई और मजबूत कड़ी साबित हुई है. यह पहल आने वाले समय में चाईबासा क्षेत्र में और अधिक सकारात्मक बदलाव की दिशा को मज़बूती देगी.

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: वायरलेस ढलान के पास दो बाइक की जबरदस्त टक्कर, तीन घायल


Spread the love

Related Posts

Potka: कॉलेज गेट पर खड़ी बाइक उड़ाई, चोरों के हौसले बुलंद

Spread the love

Spread the loveपोटका:  पोटका और राजनगर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में स्थित छोटा नागपुर कॉलेज के गेट के पास एक बाइक चोरी हो गई। चायलामा (राजनगर, सरायकेला-खरसावां) निवासी प्रियोतोष…


Spread the love

Chandil: शाका नदी में चल रहा अवैध खनन – राजस्थान तक पहुँच रहा पत्थर, पर्यावरण और खजाने पर हमला

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र स्थित झिमड़ी गांव में शाका नदी पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन की खबरें सामने आई हैं। ग्रामीणों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *