
गुवा: रविवार को जोहार गुवा सोशल क्लब द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुखिया चांदमनी लागुरी और संगीत शिक्षक योगेंद्रनाथ त्रिपाठी ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिससे शहीदों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का वातावरण बन गया. उनके गीत ने माहौल को गमगीन कर दिया और सभी को शहीदों की कुर्बानियों को याद दिलाया.
रंग दे बसंती प्रतियोगिता
मौके पर बच्चों के लिए ‘रंग दे बसंती’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने देशप्रेम से प्रेरित होकर शहीदों की तस्वीरों में रंग भरे. बच्चों ने अपनी कला और देशभक्ति को अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के दिलों को छू गया. गायक कलाकार संतोष बेहरा ने शहीदों के बलिदान को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया. उन्होंने कहा कि हर देशवासी को “देश सर्वप्रथम” के आदर्श पर चलने की आवश्यकता है. उनका संदेश युवा वर्ग को प्रेरित करने वाला था.
इस अवसर पर मोहन गोप, अनिता चौधरी, अंजली नायक, संजय गोप, प्रियांशु बेहेरा, आयुष, सुनीता महापात्र, सुनीता गोप, शोभा और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : संथाली भाषा ओल चिकिलिपि का वार्षिक परीक्षा छह केंद्रों पर संपन्न