
गुवा: सारंडा के सुदूरवर्ती छोटानागरा पंचायत अंतर्गत दुबिल गांव के हेंदेदिरी टोला में लगातार हो रही तेज बारिश ने एक और गरीब परिवार को बेघर कर दिया. मंगलवार की तड़के करीब चार बजे सुरजमुनी चाम्पिया, पति जुमल चाम्पिया का कच्चा मकान पूरी तरह से गिर गया.
बारिश के कारण घर के साथ-साथ अलमीरा, बक्सा, मोबाइल, जरूरी कागजात और खाद्यान्न सामग्री भी नष्ट हो गई. मिट्टी, पानी और मलबे के बीच परिवार अब न तो घर में रह सकता है और न ही भोजन पका सकता है. खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करना अब उनकी मजबूरी बन चुकी है.
सुरजमुनी चाम्पिया और उनके परिजनों ने जिला प्रशासन, अंचलाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बेहद गरीब हैं और उन्हें तुरंत सहायता तथा मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि इस मानसूनी आपदा में वे सिर ढकने का इंतजाम कर सकें.
पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम ने कहा कि दुबिल गांव के अधिकांश गरीब परिवारों के पास एक या दो कमरों के ही कच्चे मकान हैं. घर गिरने की स्थिति में उनके पास रहने का कोई विकल्प नहीं बचता. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वह ऐसे मामलों में त्वरित राहत दे और गरीबों को प्राथमिकता पर सहायता प्रदान करे.
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण सारंडा क्षेत्र के कई गांवों में कच्चे मकान खतरे में हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना या आपदा प्रबंधन की तैयारी नहीं दिखाई दे रही है.
ग्रामीणों की मांग है कि सरकार इलाके में सर्वेक्षण कर ऐसे परिवारों की सूची बनाए जिनके पास आवास नहीं है या जिनके घर अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास योजना एवं आपात राहत सहायता प्रदान की जाए ताकि वे सुरक्षित जीवन जी सकें.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: BPL छात्रों को मिली स्कूली पुस्तकों की सौगात