
पश्चिम सिंहभूम: सारंडा क्षेत्र के जमाकुड़िया युवा बेरोजगार संघ के नेतृत्व में 14 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण 13 जुलाई को सेल जनरल ऑफिस गेट पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. यह विरोध कार्यक्रम क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी की गंभीर समस्या को लेकर आयोजित किया जा रहा है.
कौन ले रहा है नेतृत्व?
गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम संडील ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन बेरोजगार युवाओं की व्यथा को लेकर है. उन्होंने कहा, “सारंडा क्षेत्र के युवाओं के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं. क्षेत्र की अनेक समस्याओं में बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है. इसका समाधान सेल प्रबंधन को शीघ्र करना चाहिए.”
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में संसाधनों की भरमार होने के बावजूद स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं दिए जा रहे हैं. युवाओं को ठेका कार्य, प्रशिक्षण या स्थायी रोजगार से वंचित रखा गया है, जिससे वे लगातार हाशिये पर धकेले जा रहे हैं.
क्या है प्रदर्शन की मांग?
- क्षेत्रीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए
- सेल द्वारा संचालित परियोजनाओं में स्थानीय जनों को स्थायी नियुक्ति मिले
- क्षेत्र में कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएं
- ग्राम स्तर पर रोजगार सृजन योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू हों
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: स्वतंत्रता दिवस खेल मिलन समारोह को लेकर किशोर संघ क्लब में बनी आयोजन समिति