Bokaro : गर्मी की दस्तक के साथ ही BSL के आवासीय क्षेत्र में जल संकट की आहट, अवैध कनेक्शन को जिम्मेदार ठहरा रहे लोग

Spread the love

पानी चोरी कर धड़ल्ले से खुल रहे वासिंग सेंटर, जमीन का हो रहा अतिक्रमण

बोकारो : शहर में बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) की पाइप लाइनों से पानी चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले डेढ़ साल से जलापूर्ति विभाग की उदासीनता के कारण यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. गर्मी से पहले ही शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति धीमी हो गई है, जिससे किल्लत हो रही है. पानी चोरी से सेक्टर 9, सेक्टर 8 और सेक्टर 12 सबसे अधिक प्रभावित है. बीएसएल की ओर से पहले समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध पानी के कनेक्शन हटाए जाते थे, लेकिन अब अधिकारी इस मामले को नजरअंदाज कर रहे हैं. लोगों के अनुसार बीएसएल के नगर प्रशासन का जलापूर्ति विभाग सबसे बेखबर विभाग बन गया है.

इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूसिल के बागजाता यूनिट के खान प्रबंधक से मिला अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

बोकारो का शायद ही कोई सेक्टर हो, जहां पानी की चोरी न हो रही हो. जलापूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण बीएसएल आवासों में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. खासकर क्वार्टरों में रहने वाले लोगों की शिकायतों को जलापूर्ति विभाग के अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं. लोगो के अनुसार पिछले डेढ़ साल में कई अवैध सर्विस सेंटर खुल गए हैं, जो बीएसएल पाइप लाइनों से अवैध कनेक्शन लेकर पानी इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि जलापूर्ति विभाग के अधिकारी इस समस्या से वाकिफ हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.

जलापूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

 

बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग की पहल पर 19 दिसंबर को सेक्टर 12ए में अभियान चलाया था. क्वार्टरों में रहने वाले लोगों की शिकायत के बाद बीएसएल की टीम ने कई अवैध जल कनेक्शन हटाए थे.  हालांकि, कुछ दिन बाद ही जलापूर्ति विभाग के जीएम के आदेश पर उसी स्थान पर वैध कनेक्शन जोड़ दिया गया, जिससे स्थानीय लोग पानी भरते हैं. इससे जलापूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.सेक्टर 12 के निवासी राजेश तंज कसते हुए कहते हैं कि बीएसएल के जलापूर्ति विभाग के अधिकारी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. पहले तो बड़ी शान से अवैध कनेक्शन हटाने का ड्रामा करते हैं, फोटो खिंचवाकर वाहवाही लूटते हैं, डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी से अपनी पीठ थपथपाते हैं, और फिर चुपचाप वह कनेक्शन दे देते हैं. अब अगर बस्ती और खटाल वालों को कनेक्शन देना ही था, तो यह पूरा तमाशा क्यों किया?

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो वाहन समेत 40 MT क्वार्ट्जाइट जब्त

16 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति

बीएसएल का जलापूर्ति विभाग प्रतिदिन 16 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति कर रहा है. लेकिन अवैध कनेक्शनों के कारण पानी का प्रेशर कम हो जाता है, जिससे हजारों घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता. वैध तरीके से रहने वाले लोग इस समस्या से नाराज हैं. पिछले डेढ़ साल में पानी चोरी के मामलों में भारी वृद्धि हुई है, जो जलापूर्ति विभाग की कार्यकुशलता पर सवाल उठा रही है. बीएसएल के जलापूर्ति विभाग के चलते पुरे नगर प्रशासन विभाग की किरकिरी हो रही है.

पानी की पाइपलाइनों से अवैध दोहन

करीब 4 लाख की आबादी वाले बीएसएल टाउनशिप में अवैध जल कनेक्शनों का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है. सेक्टर 11, 5, 1, 9, 8 और 12 में सबसे ज्यादा पानी की चोरी हो रही है, जबकि सेक्टर 3 में यह समस्या तुलनात्मक रूप से कम है. इस अवैध दोहन के कारण बीएसएल को हर साल भारी राजस्व हानि हो रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हर साल किताबें बदलने की व्यवस्था पर रोक लगाए शिक्षा विभाग : कुलविंदर


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Chandil: अवैध भट्ठी एवं 50 किलो जावा महुआ नष्ट – ग्रामीण बोले, बाकी भट्टियों पर कब चलेगा डंडा?

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरू गांव में पुलिस ने अवैध देशी शराब भट्ठी पर छापामारी कर एक भट्ठी ध्वस्त कर दी. नदी किनारे चल रहे इस अवैध…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *