
सरकारी बस स्टैंड के पास से फल बेचकर घर लौट रही थी महिला
देवघर: शहर के नंदन पहाड़ रेलवे पुल के पास शनिवार रात 8 बजे एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतका जानकी देवी (32) सरकारी बस स्टैंड के पास फल बेचती थी. मृतका खरवारी महेशमारा गांव की रहने वाली है और उसके पति का नाम शैलेंद्र महथा है. पति ने बताया कि हर दिन की तरह उसकी पत्नी फल बेचकर रात में पैदल घर लौट रही थी. इसी दौरान नंदन पहाड़ रेलवे पुल के पास बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उसकी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. कितने पैसे की लूट हुई है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन वारदात में ब्राउन शुगर पीने वाले नशेड़ियों की संलिप्तता बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ेः Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन के पास डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत
महिला के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के ग्रामीण जुटे और परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद महिला को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक, महिला के गला, पेट, छाती समेत शरीर के अन्य स्थानों पर चाकू के निशान मिले हैं. 3 मार्च को महिला की बेटी भवानी कुमारी की शादी होने वाली थी. 7 फरवरी को परिजन भवानी का तिलक भी कर चुके हैं. घटना की जानकारी पाकर नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुट गई है.