Dhanbad : दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चिरकुंडा थाने में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Spread the love

दो दिन पूर्व हुआ था अधेड़ महिला से दुष्कर्म.

धनबाद : निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों अधेड़ महिला से हुई दुष्कर्म का मामला तुल पकड़ता जा रहा हैं . आरोपी युवक शेरू खान की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को चिरकुंडा थाने में धनबाद भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपा दास के नेतृत्व में दर्जन भर महिला पहुंची और थाना परिसर में ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी.  आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगी.  वही चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रामजी राय ने सभी को समझा बुझा कर शांत करवाया. कहा कि पुलिस अपना काम कर रही हैं आरोपी जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगी.

घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम हैं – दीपा दास 

भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपा दास ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम हैं.  पीड़ित महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी उसकी मां का उम्र की है.  इस जगहन अपराध के लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले. ताकी समाज में ऐसे लोग इस तरह की अपराध के बारे में ना सोचे ,इस घटना को 48 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन आरोपी अब तक फरार है. जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लेती हैं तब तक हमसभी का प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।

आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं

मालूम हो कि चिरकुंडा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की दोपहर अधेड़ महिला को घर में अकेले पाकर पड़ोस के रहने वाले युवक शेरू खान ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. जान से मारने की धमकी भी दिया था. आरोपी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी काफी आक्रोश है.  इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपा दास, चिरकुंडा महिला मोर्चा के अध्यक्ष तुलसी विश्वकर्मा, एग्यारकुंड महिला मोर्चा के अध्यक्ष अंजलि बाउरी, निरसा महिला मोर्चा के अध्यक्ष रूमा मुखर्जी के अलावे रीना बनर्जी, सुमित्रा देवी, ललिता देवी, शारदा देवी, आशा देवी, सुंदरी देवी, पूजा देवी आदि महिला सदस्य मौजूद थी।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री के रिपोर्ट को ही गलत बताना दुर्भाग्यजनक, सीबीआई जांच के लिए कोर्ट जाएंगे : सरयू राय


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Chandil: अवैध भट्ठी एवं 50 किलो जावा महुआ नष्ट – ग्रामीण बोले, बाकी भट्टियों पर कब चलेगा डंडा?

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरू गांव में पुलिस ने अवैध देशी शराब भट्ठी पर छापामारी कर एक भट्ठी ध्वस्त कर दी. नदी किनारे चल रहे इस अवैध…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *