
गम्हरिया: गम्हरिया स्थित एक्सआइटीइ कॉलेज ऑटोनॉमस में शिक्षिकाओं और छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला का आयोजन डॉ. स्वाति सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) ने सहयोग किया. कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करना था.
मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा
कार्यशाला के मुख्य वक्ता कोरू फाउंडेशन की सदाफ खानम ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “मासिक धर्म स्वच्छता केवल सफाई के बारे में नहीं है, यह एक स्वास्थ्य और गरिमा का भी मामला है.” उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व और सही जानकारी के महत्व पर जोर दिया.
कार्यशाला का उद्देश्य
इस कार्यशाला का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ना और छात्राओं को इस दौरान उचित स्वच्छता बनाए रखने की महत्वपूर्ण जानकारी देना था. कार्यक्रम में छात्रों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के तरीके, स्वास्थ्य से जुड़े खतरों और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तेजस्विनी संगठन द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन