बहरागोड़ा: बरसोल थाना क्षेत्र में नाबालिग़ के अपहरण से जुड़े कांड संख्या 35/25 के तहत पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी को दारीसोल फ्लाईओवर के समीप से पकड़ा। गिरफ्तार युवक की पहचान सनातन हांसदा के रूप में हुई है, जो ओडिशा के मयूरभंज ज़िले के बारीपदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीसोल गांव का निवासी है।
थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सनातन हांसदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।