
गम्हरिया : युवा संगठन केंद्रीय समिति का प्रतिनिधिनिमंडल ने जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक के माध्यम से प्रबंध निदेशक रांची के नाम ज्ञापन सौंपा. संगठन के संयोजक राम हांसदा के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से जियाडा क्षेत्र के अधीन फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया गया. साथ ही इसके समाधान की मांग की गयी. ज्ञापन में कहा गया है कि जियाडा द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से कई परिवार के आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर दिया है. वहीं जिन क्षेत्रों से फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया है. वहां आपराधिक घटनाओं के घटित होने की संभावना बढ़ गयी है. इसको देखते हुए हटाये गये दुकानदारों के लिए जियाडा द्वारा छोटे-छोटे दुकान व होटल का निर्माण करवाया जाये, ताकि उक्त दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण कर सके. प्रतिनिधिमंडल में श्याम सिंह सरदार, बबलू प्रधान, सुनिल गोराई, राजेश गोप, शंकर मुखी, शंकर मार्डी, अनिल सोरेन, देवाशीष प्रधान आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Budget 2025: आम जनता को राहत, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, अब 12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स!